बीआरसी देवरी में आधार कार्ड बनाने के क्रम में पैसे की मांग पर हुआ हंगामा

बीआरसी देवरी में आधार कार्ड बनाने के क्रम में पैसे की मांग पर हुआ हंगामा

देवरी(गिरिडीह) बीआरसी देवरी में स्कूली बच्चों का आधार कार्ड बनाने को लेकर कुछ बच्चों के अभिभावकों से आधार कार्ड बनाने के नाम पर पैसे की मांग किया जा रहा है कई बार विभिन्न संस्थानों के द्वारा खबर भी चलाया गया था किन्तु अभी तक विभाग का ध्यान इस ओर नहीं आया है इसी क्रम में शुक्रवार को असको निवासी चंद्रिका मोहली ने बताया कि हम अपनी पुत्री गायत्री कुमारी का आधार कार्ड बनाने आए तो हमसे 200 रुपया ले लिया हम 40 रुपया दे रहे थे तो नहीं लिया। वहीं सुनील रविदास ने बताया मुझे अपना पुत्र का आधार कार्ड बनाने के लिए तीन दिनों से चक्कर काट रहा थे और आज मुझे भी पैसा मांगा गया किन्तु हम अपना माले टीम बुलाकर इसका विरोध किया तब आधार कार्ड बनाया वहीं बरजो डीह निवासी सकीना मुर्मू और मीना मुर्मू ने बताया हमलोग भी अपने बच्चों का आधार कार्ड बनाने आया तो बोला नहीं बनेगा।उक्त संबंध में जब बीआरसी के बीपीओ प्रकाश राम से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अगर आधार कार्ड बनाने में पैसा लिया जाता है तो इसका लिखित आवेदन दीजिए उसपर कार्रवाई की जाएगी।मौके पर माले कार्यकर्ता सुनील राय,अजय कुमार चौधरी,मुस्तकीम अंसारी, रतुल राणा आदि लोगों ने जमकर विरोध किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post