गिरिडीह:- राजनामा अखबार टीम ने जिला उपायुक्त सहित कई अधिकारियों से मिलकर समस्याओं से कराया अवगत

राजनामा अखबार टीम ने जिला उपायुक्त सहित कई अधिकारियों से मिलकर समस्याओं से कराया अवगत
गिरिडीह
राजनामा अखबार टीम आज गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा से मिलकर गुलाब का पौधा देकर सम्मानित किया एवं राजनामा अखबार भेंट किया. उक्त दौरान राजनामा अखबार पत्रकार अपने क्षेत्र की समस्या से अवगत कराएं साथ ही पत्रकारिता में हो रही दिक्कतों से भी अवगत कराया ।उपायुक्त महोदय ने अपना पर्सनल नंबर साझा करते हुए कहा किसी भी तरह की समस्या होने पर हमें संपर्क करें हम हमेशा करप्शन, बिचौलियों एवं भ्रष्टाचार के विरोध हूँ।
इसके साथ ही अखबार टीम के पत्रकार जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी गौतम भगत से मिलकर अखबार भेंट दीया एवं हर प्रखंड मैं हो रही राशन कालाबाजारी से अवगत कराया इसकें साथ कहा प्रखंड में सैकड़ों राशन कार्ड आवेदन लंबित पड़े है लोगों को मंत्री ,विधायक, संसद को ट्वीट करना पड़ रहा है लेकिन अधिकारी ऐसे समस्या को लेकर गंभीर नहीं है हर कार्य कराने के लिए बिचोली से संपर्क करना पड़ रहा है । इस विषय पर अधिकारी ने कहा हम लोग गरीब परिवार को राशन कार्ड से जोड़ने का काम कर रहे हैं साथ ही वैसे परिवार से अपील करता हूं जो सक्षम वह अपना राशन कार्ड सलेंडर करें ।
मौके पर राजनामा दैनिक अखबार के ब्यूरो चीफ शिव कुमार ने अधिकारी से मुलाकात करके क्षेत्रों की समस्या से अवगत कराया साथ ही कहा राजनामा दैनिक अखबार बहुत जल्द सभी प्रखंड के चौक चौराहे एवं पंचायत पर उपलब्ध होगा इसके साथ ही कहा राजनामा अब खोलेगा राज यह अखबार सच एवं आम आवाम की आवाज बुलंद करने वाली अखबार हैं ।
बेंगाबाद रिपोर्टर दीपक कुमार वर्मा, जमुआ झारखंडधाम रिपोर्टर अजय कुमार मंडल मौजूद थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post