गिरिडीह देवरी :- दो बाईकों के भिड़ंत में 20 वर्षीय युवक घायल किया रेफर

दो बाईकों के भिड़ंत में 20 वर्षीय युवक घायल किया रेफर

देवरी(गिरिडीह) देवरी थाना के चतरो महतोटांड मुख्य सड़क स्थित मध्य विद्यालय बांस डीह के पास गुरुवार को दो बाईकों के बीच आमने सामने से टक्कर हो गया जिसके कारण एक बाईक सवार गिरकर घायल हो गया आननफानन में घायल को 108 एम्बुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर सतेंद्र कुमार सिन्हा ने बेहतर इलाज हेतु देवघर रेफर कर दिया।घायल व्यक्ति का पहचान जमुआ थाना क्षेत्र के लताकी निवासी कुंदन हाजरा 20 वर्ष के रूप में किया गया।बताया जाता है कि घायल कुंदन चतरो से अपना घर लताकी जा रहा था इसी क्रम में यह घटना हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post